Ms Excel का कोर्स करके महिने में कमाएं लाखों

Ms Excel Course

Ms Excel का कोर्स करके महिने में कमाएं लाखों: (Part time/ Full time job)

ऐसे तरीके जो सिर्फ Excel के उपयोग से घर से ही करके महिने के 5 लाख रुपए तक कमाएं जा सकते है।

Introduction: 

Ms Excel यह Microsoft कंपनी द्वारा निर्मित एक प्रोग्राम है। इसको Ms Excel या Excel भी कहा जाता है।
यह एक Spread sheet program है जिसमें कई प्रकार के काम किए जाते हैं।
जैसे किसी स्कूल की मार्कशीट्स बनाना, किसी बैंक वित्तीय संस्थानों में customer संबंधी जानकारी रखना, शेअर मार्केट में Data को Maintenance रखना। ऐसे कार्यो को करने के लिए Excel Spreadsheet sheets प्रोग्राम का उपयोग से किए जाते हैं।
इसका उपयोग हर जगह होता है। बैंकिंग क्षेत्र में, स्कूल में, व्यापार में, stock market में ऐसे कई क्षेत्रों में किया जाता है। इन सभी कामों के अलावा और भी कई काम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Ms Excel Course

ऊपर दिए फोटो से आप समझ सकते हो कि Excel Spreadsheet program क्या है।
इस लेख में Excel की मदद से कैसे घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हो जानकारी दी गई है।
पूरा लेख पढ़ें और समझें कि Excel services देकर पार्ट टाइम फुल टाइम काम करके Second earning प्राप्त कर सकते हो।
वैसे तो इसका एक proper कोर्स होता है। क्योंकि Microsoft कंपनी द्वारा निर्मित कई program है। जिन्हें सिखने की सभी को जरुरत है। 

Ms Excel से आप क्या क्या कर सकते हो :

ऐसे तरीके जो सिर्फ Excel के उपयोग से महिने के 5 लाख रुपए तक कमाएं जा सकते है।

1: Excel based Job

एक्सेल बेस जाॅब इसे आप Jobs पोर्टल पर जाकर आसानी से Apply करके जाॅब पा सकते हो। अपनी योग्यता अनुसार 20 से 50 हजार महीना part time कमाई कर सकते हो।
इसके लिए आपको Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए और अगर आपको बेसिक जानकारी लेनी हो तो YouTube तो है ही जहां आप Excel का बेसिक कोर्स जो कि 1 घंटे से भी कम समय में सीख सकते हो। 



Ms Excel Course

2: Excel Data entry ( work from home)

यहां पर कुछ website mention कर रहा हूं क्योंकि Data entry के लिए आपको इन website पर रोज सैकड़ों की तादाद में काम मिल सकते है। इन वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर घर बैठे काम किए जाते है। अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं इसके लिए आप YouTube की मदद ले सकते हो।




3: Pdf file to Excel sheet

ये काम भी बेहद आसानी से कर सकते है। इसके लिए भी Excel की कुछ बेसिक जानकारी ही होनी चाहिए । इसे आप कैसे कर सकते हो इस लिंक पर क्लिक करके जानिए।
और इस काम को करके देने के लिए घंटों के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो। 

4: Data analytics

इस काम में Clients की तरफ से उनके  Data entry को Analytics  करना होता है। इस काम मे आप घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो। 
इस लेख में Excel संबंधी जो जानकारी दी गई है वे सभी काम Online और Offline कहीं भी कर सकते हो और भी कुछ list है जो कि Ms Excel से होते है।
YouTube पर lokesh lalwani सर के विडियो से सीखिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।


मुझे लगता कि मैंने Excel services की जो भी जानकारी इस लेख में दी है आप सभी संतुष्ट होंगे।
दोस्तों Ms Excel का कोर्स करके आप महिने के लाखों रुपए कमा सकते हो।
धन्यवाद 

Ms Excel Course

Ms Excel Course





टिप्पणियाँ