Business ideas Mobile Shopi लखपति बना देंगा यह बिजनेस (आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1)

Business ideas Mobile Shopi business

आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 1

Business ideas Mobile Shopi लखपति बना देंगा यह बिजनेस

आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1

छोटे छोटे बिजनेस से मोटी मोटी कमाई :

क्या आप किसी रोजगार की तलाश में है? तो फिर आपकी रोजगार की तलाश यहां पर खतम होगी क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए एक जबरदस्त बिजनेस आइडियाज (Business ideas) लेकर आए हैं। आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1 में आपका स्वागत है। दोस्तों आजकल की इस महंगाई के दौर में अपनी आय (Income) में वृद्धि मतलब बढ़ोतरी कैसे की जाए हर कोई जानना चाहता है। इस आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 1 के द्वारा मैं आपको कुछ छोटे-छोटे बिजनेस की जानकारी देता रहूंगा ताकि आप भी रोज के कम से कम 5000 से लेकर 10000 तक या उससे अधिक की कमाई कर सके। इस सीरीज का यह पार्ट नंबर वन है।

मोबाइल शॉपी बिजनेस छोटा है पर बना देंगा लखपति 

* बिजनेस आइडिया (Business ideas) आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1 का पहला छोटा सा बिजनेस जो हम लेकर आए है वो है मोबाइल शॉपी बिजनेस (Mobile Shopi):

लगभग ८×८ की जगह की दुकान से मोबाइल शॉपी बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि इस बिजनेस में शुरुआत करते ही आपको मुनाफा दिखाई देता है।
जी हां दोस्तों आजकल हर घर हर छोटे बड़े, अमीर गरीब सभी के पास मोबाइल फोन होता ही है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला यह एक ऐसा बिजनेस है जहां आप केवल 10 से 20 हजार की कम लागत दोगुनी, तिगुनी, चौगुनी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। मोबाइल शॉपी खोलने के लिए कोई बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं होती। सिर्फ 8 × 8 की जगह पर एक छोटी सी दुकान बनाकर इसकी शुरुआत की जा सकती है।
आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 1


मोबाइल शॉपी का यह बिजनेस बना देंगा लखपति 

* अब जानते हैं मुनाफे के बारे में :

दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर पहले ही बता दिया है कि मोबाइल शॉपी बिजनेस से आप दोगुनी तिगुनी चौगुनी तक कमाई कर सकते हो। यह बिजनेस अमीर बना देने वाला बिजनेस है।
मोबाइल फोन के लिए बहुत सारी मोबाइल को सुरक्षित रखने हेतु मोबाइल के लिए उपयोगी एक्सेसरीज (Accesories) मार्केट में मिलतीं है। जैसे हेडफोन, ब्लूटूथ, चार्जिंग केबल, मोबाइल स्क्रीन टेम्पर्ड ग्लास, कव्हर ऐसी उपयोगी एक्सेसरीज (Accesories) होती है। क्या आप जानते हो इन उत्पादों (Accesories) के रेट्स होलसेल में काफी कम दाम होते हैं। और इसका मार्केट भी बहुत बड़ा है। 
उदाहरण के तौर पर हेडफोन ।
हेडफोन क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग दाम पर मिलते है और उसी क्वालिटी के आधार पर बिकते है। मज़े की बात यह है कि अगर कोई हेडफोन होलसेल में 25 रुपए का है तो उस 25 रुपए वाली क्वालिटी के हेडफोन  80 से 100 रुपए मे मार्केट में बिकता है। यहां आपका जो मुनाफा चौगुना हो जाता है। ऐसे ही मोबाइल की सभी Accesories पर दोगुना तिगुना चौगुना तक मुनाफा कमाया जा सकता है।


तो दोस्तो कैसा लगा आपको आज का बिजनेस आइडिया (Business ideas) आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 1 मोबाइल शॉपी बिजनेस का एक छोटा सा बिजनेस।
तो फिर इस छोटे से मोबाइल शॉपी बिजनेस की आज ही शुरूआत कर अपनी आय मे जबरदस्त वृद्धि करें।
कमेंट करें, मुझे फालों करें और इस पोस्ट को शेयर करें।

अन्य पोस्ट 

बहुत जल्द ही Business ideas आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 2 लेकर ऐसे ही छोटे से मुनाफे वाले बिजनेस की जानकारी के साथ मिलते हैं।

धन्यवाद!






टिप्पणियाँ