Business ideas : 2025 में मोबाइल रिपेयर बिजनेस खोलें हर महिने होगी ₹100000 की कमाई ((आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 4)
Business ideas : 2025 में मोबाइल रिपेयर बिजनेस खोलें हर महिने होगी ₹100000 की कमाई
मोबाइल रिपेयरिंग की छोटी सी शाॅप से लाखों कमाओं
आज हम सभी के पास एक स्मार्ट फोन है। हर किसी के परिवार में 3 से 5 स्मार्ट मोबाइल फोन के उपयोगकर्ता हैं। चाहे वो शहर में हो या गांव में हो। हर कोई इंटरनेट से जुड़े है। ऐसे में हर किसी के लिए मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।
मोबाइल फोन एक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण है। और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होने से इन में हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर सम्बंधित कोई ना कोई खराबी उत्पन्न होती है। फिर इसे ठीक कराने के लिए मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप पर जाकर जल्द से जल्द ठीक कराया जाता है।
क्योंकि हम सब मोबाइल फोन के बिना रह नहीं सकते। खैर ये सब बातें आप भी जानते हो।
2025 में मोबाइल रिपेयर बिजनेस की शाॅप की शुरुआत कैसे करें
1) मोबाइल फोन की स्क्रीन का खराब होना या टूटना :
मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप से आपने मोबाइल स्क्रीन को कैसे बदलते है या मोबाइल स्क्रीन की फिटिंग कैसे करते है केवल इतना ही सिख लिया तो भी दिनभर में अगर आपने 10 स्मार्ट फोन के स्क्रीन मतलब जिसे मोबाइल का डिस्प्ले शो होता है को बदलने की सर्विस करने मात्र से एक दिन में ₹ 3 से ₹ 5 हजार कमा सकते हो। मोबाइल फोन की एक स्क्रीन को बदलने के काम से कारीगर ₹300 से ₹500 तक अपना मुनाफा रखते हैं। चूंकि स्मार्ट फोन साइज़ में बड़े और वजनदार होने से एक्सिडेंटली निचे गिरने से या हाथ से छूट जाने से अक्सर इनकी स्क्रीन टूट जाती है।
2025 में मोबाइल रिपेयर बिजनेस खोलें निश्चित रूप से मुनाफे वाला यह बिजनेस हर महिने होगी ₹100000
एक मोबाइल फोन की स्क्रीन बदलने से एव्हरेज ₹400 का मुनाफा होता है तो एक दिन में ऐसे 5 काम भी आप करके ₹2000 की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं। एक दिन में ₹2000 तो महिने के ₹60000 की कमाई वाला है यह मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप।
आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1
2) मोबाइल फोन चार्ज ना होना:
आमतौर पर मोबाइल फोन का चार्जिंग जैक खराब हो जाता है। और आजकल के 4 जी या 5 जी मोबाइल फोन्स के चार्जिंग जैक रेडिमेड मिल जाता है। यानी कि चार्जिंग जैक को आपको रिपेयर नहीं करना होता बस जो भी माॅडल का फोन है उस माॅडल का चार्जिंग सब बोर्ड मार्केट से लाकर उसे मोबाइल फोन में फिक्स कर फोन की प्रापर फिटिंग कर लें। फोन रेडी और ऐसे मोबाइल रिपेयर करके भी आप दिनभर में 1 से 2 हजार रुपए तक कमा सकते हो। इसी तरह के काम से महिने के ₹40000 की कमाई हो जाती है।
मोबाइल रिपेयर सर्विसेज 2025 धमाकेदार मुनाफे वाला यह बिजनेस हर महिने होगी ₹100000
Zoom meeting की खास बातें:
Zoom meeting में क्या सिखाया जाएगा:
Zoom meeting Registration:
हैं न धमाकेदार कमाई करने वाला बिजनेस। तो आज ही शुरूआत करें मोबाइल रिपेयर सर्विसेज की शाॅप।
टिप्पणियाँ