Business ideas अगरबत्ती बिजनेस (आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 2)

आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 2

बिजनेस आइडिया (Business ideas) अगरबत्ती बिजनेस आयवृद्धि बिजनेस पार्ट 2

छोटे छोटे बिजनेस से मोटी मोटी कमाई:

दोस्तों बिजनेस आइडिया (Business ideas) आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 2 में आप सभी का स्वागत है। हो सकता है कि आप में से कई लोग आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1 से प्रेरित होकर अपना कारोबार शुरू कर दिया हों। हमारी ओर से उन सभी शुभकामनाएं और जिन लोगों ने आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1 के लेख को नहीं पढ़ा हैं वे लोग निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें। 

👉 Business ideas आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 1

बिजनेस आइडिया (Business ideas) आयवृद्धि बिजनेस आइडियाज पार्ट 2 :

तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि मैं आपके लिए कम से कम लागत से शुरू होने वाले व्यापार (Business) के बारे में आप लोगों के लिए जानकारी देते रहता हूं। आज फिर आपके लिए ऐसा ही मोटी कमाई करने वाला बिजनेस आप सभी के लिए सांझा कर रहा हूं और वो बिजनेस है अगरबत्ती का।

अगरबत्ती का यह बिजनेस मात्र १० से २० हजार रुपए की कम लागत से शुरू किया जा सकता है। 

अगरबत्ती, धूपबत्ती आजकल हर समाज हर धर्म में इसका बड़ा ही महत्व है और यह बिजनेस साल के बारां महिने चलने वाला व्यापार है। चाहे सुख हो या दुःख । शादी, त्यौहारों पूजा में हर कोई अगरबत्ती धूपबत्ती का इस्तेमाल जरूर होता है।

आयवृद्धि पार्ट 2


अगरबत्ती के बिजनेस से कितना कमाया जा सकता:

दोस्तों अगरबत्ती धूपबत्ती के बिजनेस से १० से २० रुपए प्रति पैकेट पर मुनाफा मिलता है। किसी किसी क्वालिटी सेंटेट  अगरबत्ती के सिंगल पैकेट पर मुनाफा ५० रुपए प्रति पैकेट तक भी कमाया जाता है। यह बिजनेस मात्र २० हजार रुपए से भी कम लागत में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको कोई बड़ी सी दुकान या कोई बड़ी जगह भी नहीं लगती। 
आजकल कमाई करना कोई मुश्किल काम नहीं है दोस्तों मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि अगर कोई एक सिंगल चीज़ का बिजनेस किया जाएं तो उसमे से मोटी कमाई की जा सकती है। मेरा मतलब है कि सिर्फ अगरबत्ती धूपबत्ती सिंगल प्रोडक्ट की दुकान मार्केट में छोटी सी जगह पर खोलने से उस सिंगल प्रोडक्ट की अलग-अलग क्वालिटी सेंटेट अगरबत्ती धूपबत्ती बेचने से आपका फोकस टिका रहेगा और फिर उससे मोटी मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगरबत्ती, धुप बत्ती का होलसेल मार्केट हर बड़े शहर में होते ही हैं। आपको आसानी से मिल जाएगा।

तो फिर आज ही शुरू करें अपना खुद का मोटी कमाई करके देने वाला छोटा सा अगरबत्ती धूपबत्ती का बिजनेस। मेरी आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद।

अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें 👉

WhatsApp Link 

सिखें ब्लागिंग कोर्स 

वेबसाइट बनाना सिखें

अन्य पोस्ट Business Tank 

टिप्पणियाँ

रमा..... ने कहा…
प्रसंशनिय