न्यू लॉन्च मोबाइल फोन्स एफिलिएट मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं लाखों

 

न्यू लॉन्च मोबाइल फोन्स एफिलिएट मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं लाखों 

New launch Mobile Phones Affiliate marketing

क्या है एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)

आप में से कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) के बारे में जानते ही होंगे जिन्हें एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) के बारे में नहीं पता उनको मैं बता दूं कि इंटरनेट के इस युग में हर कोई आनलाइन शापिंग करता हैं। 
किसी ई-कॉमर्स साइट (Online Store's) जैसे अमेजान, फ्लिपकार्ट, मिशो इनके साथ जुड़कर इनके प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट (Products) का प्रचार करके उनके लिए किसी भी प्रोडक्ट (product) की बिक्री (sale) लाने की प्रक्रिया को एफिलिएट प्रोग्राम या एफिलिएट मार्केटिंग करना कहलाता हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने पर आपको ई-कॉमर्स साइट की तरफ आपको कुछ कमीशन प्राप्त होती है।
जितनी ज्यादा बिक्री उतनी ज्यादा कमाई।

इस लेख को ध्यान से पढ़ें 


न्यू लॉन्च मोबाइल फोन्स की करें एफिलिएट मार्केटिंग



अब आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) क्या है ये जान चुके हो। अब जानते है 

कैसे करें एफिलिएट मार्केटिंग?

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपको ई-कॉमर्स साइट जैसे Amazon की आफिशियल वेबसाइट     ( Amazon Affiliate program ) पर जाकर अपना अकाउंट क्रियेट करना होगा। इसके लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना चाहिए। जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है तो फिर Amazon की तरफ से आपको किसी प्रोडक्ट के सेल के लिए एक युनिक एफिलिएट लिंक तैयार हो जाती है। फिर आपको उस लिंक को काॅपी करके अपने सभी सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, वाट्सएप ग्रुप्स पर शेयर करना होता है।

अब आप किसी भी प्रोडक्ट ( जिसकी मार्केट में डिमांड हो या वह प्रोडक्ट युनिक हो) का चुनाव करके उस प्रोडक्ट (product) की एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) करके हर रोज 5000 रुपए तक कमाना शुरू कर दो।
वैसे तो ऐसे कई प्रोडक्ट (products) है जिनकी आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) करके अच्छी खासी कमीशन बना सकते हो। ऐसा ही एक प्रोडक्ट हम आपको बता रहे है। और वह प्रोडक्ट है मोबाइल फोन।
आज कल हर कोई इंटरनेट (Internet) पर नये नये मोबाइल फोन्स (Mobile phones) के बारे में रिसर्च (Research) करके अपने लिए नया मोबाइल (Mobile purchase) खरेदी करता है। 
ऐसे में सोशल मीडिया पर आपके द्वारा शेयर की गई एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरेदी करता है तो उस प्रोडक्ट की किंमत के आधार पर कुछ कमीशन कंपनी आपके अकाउंट में जमा कराती है।

न्यू लॉन्च मोबाइल फोन्स की करें एफिलिएट मार्केटिंग होगी तगड़ी कमाई

 हर महीने बड़ी बड़ी कंपनिया सैमसंग (Samsung), रिअलमी (Realme), शाओमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo), विवो (Vivo) यह सभी कंपनियां अपना कोई न कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च (Mobile phone Launch) करती रहती है। बस आपको मार्केट में कौन-कौन  से नए मोबाइल फोन्स आ रहे है इसकी जानकारी रख कर उस नए मोबाइल फोन्स की एफिलिएट लिंक को काॅपी करके अपनी सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर कंपनी उस प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाकर अपना कमीशन प्राप्त करें।
आज कल YouTube या Google se पता लगाया जा सकता है कि किस नये Mobile phones की Demand है।

Affiliate marketing के लिए ई-कॉमर्स की कई बड़ी बड़ी कंपनिया है। निचे कुछ लिंक दिए गए है जहां से आप Affiliate program join करके Register या Sing up करके उनके साथ जुड़कर काम करना होता है। हर कंपनी के Affiliate marketing की कमीशन Product के हिसाब से अलग-अलग है। कृपया कमीशन की जानकारी अवश्य लें।




धन्यवाद।


टिप्पणियाँ